लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम मायावती का ऐलान, बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव

Loksabha Assembly Election: लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी अपने बल बूते चुनाव लड़ेगी। किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और इसका ऐलान पार्टी सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने किया।
सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 30 नवंबर को बड़ा ऐलान किया। वो आधार बताया जिसके दम पर अकेले चुनावी समर में कूदने का बसपा ने फैसला लिया है। मायावती ने लखनऊ में अपने कार्यकर्ता को संबोधित किया। कहा- BSP अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी...फैसला अटल है।
मायावती ने इस फैसले का आधार भी बताया। उन्होंने रणनीति के पीछे की सोच जाहिर की। बोलीं- यूपी और उत्तराखंड में संगठन की समीक्षा करने के बाद अकेले लड़ने का फैसला लिया। सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि केन्द्र व यूपी सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं कार्यप्रणाली आदि के कारण तेजी से बदल रहे हालात में किसी एक पार्टी का वर्चस्व नहीं होकर बहुकोणीय संघर्ष का रास्ता चुनने को लोग आतुर लग रहे हैं...ऐसे में लोकसभा का अगला आम चुनाव दिलचस्प, संघर्षपूर्ण और व्यापक जनहित व देशहित में साबित होगा।
केन्द्र और यूपी सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का प्रहार
पूर्व सीएम ने देश की राजनीति में बसपा की अहमियत बताई और केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार की नाकामियां गिनाईं। उन्होंने कहा- आगामी चुनाव में बसपा की अहम भूमिका रहेगी...थोड़े 'अच्छे दिन' को तरसते यूपी के लगभग 25 करोड़ लोगों के जीवन में छाई गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन व पलायन आदि के दुःख-दर्द भरा जीवन का क्रम भाजपा के शासनकाल में भी लगातार जारी है। बीते वर्षों में यह हालात बेहतर होने के बजाए बिगडे़ हैं। उन्होंने कहा- 'जनता एक पार्टी का नहीं, बहुगुणीय संघर्ष चाहती है...इस बार का लोकसभा चुनाव बहुत दिलचस्प होगा'
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पदाधिकारियों से ली समीक्षा रिपोर्ट
बैठक की शुरुआत में बसपा सुप्रीमो ने पिछली बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों पर जमीनी स्तर पर होने वाले अमल की जिला व मण्डलवार समीक्षा रिपोर्ट ली। साथ ही कमियों को दूर करके आगे बढ़ने के नए दिशा-निर्देश दिए। पार्टी संगठन तथा सदस्यता आदि की जिम्मेदारी की सख्त हिदायत देते आगामी संसदीय चुनाव के लिए बेहतर कैडर व्यवस्था के आधार पर युवाओं को शामिल करने की अपील भी की।