Char Dham Yatra: उत्तराखंड स्थित केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट हुए बंद
Nov 16, 2023, 10:59 IST
| 
CharDham Yatra: उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट बुधवार को भैयादूज के पावन पर्व पर परंपरागत पूजा पाठ और विधि- विधान के साथ बंद कर दिए गए । भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय स्वर लहरियों के बीच केदारनाथ धाम मंदिर के कपाट सुबह साढ़े 8 बजे शीतकाल के लिए बंद किए गए।
बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि इस साल साढ़े उन्नीस लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। कपाट बंद होने के बाद अब श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन और पूजा उनके शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में कर सकेंगे।