Chhattisgarh News: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित, जीत का लक्ष्य किया तय

|
Chhattisgarh News: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित, जीत का लक्ष्य किया तय

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भाजपा कार्यकताओं सम्मेलन में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर की जनता से इतना आत्मीय स्नेह और प्रगाढ़ संबंध है कि मैं इसे शब्दों में नही बया कर सकता।

पहले जब रायपुर दक्षिण विधानसभा के अलावा जब अन्य विधानसभाओं में जाता था, तो जनता कहती थी कि आप हमारे अपने हैं और शायद यही कारण है कि नरेंद्र मोदी ने लोकसभा की टिकट दी,जिससे मैं सिर्फ एक नही अपितु रायपुर लोकसभा की सभी 9 विधानसभा की जनता के हितों की रक्षा कर सकूं.

कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास की एक एक ईंट भाजपा सरकार ने रखी आप सभी जब जनता से पूछेंगे की यह निर्माण किसने करवाया तो उनका भी जवाब यही होगा कि भाजपा ने बृजमोहन, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर ने बनाया, तो उनके बीच जाकर हक़ से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की मांग करना है । कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जहां वोटिंग 62% हुई और 60 हजार से अधिक मतों से मुझे विधायक बनाया अब आप सभी को और अधिक मेहनत करके दक्षिण विधानसभा का वोट प्रतिशत 75% तक ले जाने हेतु मेहनत करना है और तब जाकर हम लोकसभा चुनाव के 1 लाख से अधिक वोटों की लीड हासिल कर सकेंगे ।

वही रायपुर लोकसभा के मौजूदा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी सभी मोर्चा प्रकोष्ठ अपने-अपने मोर्चे से संबंधित वर्ग में समूह बनाकर डोर टू डोर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जनहितों की योजनाओं से जनता को अवगत करवाएं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाएं जिससे प्रदेश की जनता सीधा लाभान्वित हो रही उन सभी योजनाओं से अवगत कराएं।

Tags

Share this story

featured

Trending