Chhattisgarh News: बीजापुर में महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

|
Chhattisgarh News: बीजापुर में महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

Bijapur News: बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लेंड्रा के जंगल में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में महिला नक्सली समेत 10 नक्सली मारे गये हैं. मुठभेड़ में शामिल जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने का भी दावा किया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं.

मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों को 10 नक्सलियों के शव मिले हैं. मुठभेड़ स्थल से बीजीएल लॉन्चर, एलएमजी जैसे ऑटोमैटिक हथियार एवं बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा एवं Central Reserve Police Force की संयुक्त बल नक्सल उन्मूलन अभियान पर रवाना हुई थी. 02 अप्रैल को सुबह सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान कोरचोली-लेंड्रा के जंगलों में पहुंचे. इसी दौरान गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों की जवाबी गोलीबारी में नक्सली भाग खड़े हुए.

मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान एक महिला नक्सली के साथ कुल 10 नक्सलियों के शव और अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा पड़ा हुआ है.

Tags

Share this story

featured

Trending