Chhattisgarh News: सरगुजा में दर्दनाक हादसा, फूस की झोपड़ी में आग लगने से 3 बच्चों की जलकर मौत

|
Chhattisgarh News: सरगुजा में दर्दनाक हादसा, फूस की झोपड़ी में आग लगने से 3 बच्चों की जलकर मौत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में फूस की एक झोपड़ी में आग लगने से 3 भाई-बहनों की जलकर मौत हो गई। इन बच्चों की आयु 2 वर्ष से 8 वर्ष के बीच थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के बरिमा गांव में शनिवार देर रात उस समय हुई जब बच्चों की मां मिट्टी का चूल्हा जलाकर पड़ोसी के घर चली गई।

अधिकारी ने बताया कि महिला सुधनी बाई ने रात करीब 9 बजे चूल्हा जलाया और अपनी दूसरी बड़ी बेटी को ढूंढने के लिए पड़ोसी के घर चली गई। अधिकारी ने एक बयान में कहा कि महिला देर रात करीब 3 बजे लौटीं और देखा कि पूरी झोपड़ी जलकर खाक हो गई है। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया लगता है कि चूल्हे की लपटों के कारण झोपड़ी में आग लग गई और मामले की जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कुमारी गुलाबी (8), उसकी बहन सुषमा (4) और भाई राम प्रसाद (2) के रूप में की गई है।

Tags

Share this story

featured

Trending