Chhattisgarh News: कांकेर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 29 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Chhattisgarh News: कांकेर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 29 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़। जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है और 29 माओवादियों के मारे जाने की खबर है, इनमें से 18 शव बरामद हो गए हैं।

पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव और ललिता भी मारे गए हैं, इन दोनों पर 25-25 लाख रुपए का इनाम घोषित था। जबकि नक्सली राजू के मारे जाने की भी खबर है।

इस बारे में जानकारी देते हुए बस्तर IG (पुलिस महानिरीक्षक) पी सुंदरराज ने बताया, 'कांकेर के छोटेबैठिया के मुठभेड़ स्थल से अब तक 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। साथ ही बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस मुठभेड़ में 3 जवान भी घायल हुए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है।'

मुठभेड़ की जानकारी के बाद मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है। घटनास्थल से एके सीरीज की 7 राइफलें और 3 लाइट मशीनगन भी बरामद हुई हैं।

IG सुंदरराज ने कहा, 'इसे क्षेत्र के अबतक के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियानों में से एक के रूप में देखा जा सकता है। यह ऑपरेशन इलाके में वरिष्ठ नक्सली शंकर, ललिता और राजू की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद शुरू किया गया था।'

गोलीबारी में सुरक्षाबलों के 3 जवान भी घायल हुए हैं, इनमें से BSF के एक जवान के पैर में गोली लगी है। घायल जवानों को मौके से निकालकर बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है। जहां उनकी स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है।

फिलहाल क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इस घटना के साथ ही इस वर्ष अब तक कांकेर सहित बस्तर संभाग के 7 जिलों में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग मुठभेड़ में 68 नक्सलियों को मार गिराया है।

Share this story