CG News: गांधीसागर अभयारण्य में लगी आग, चीता प्रोजेक्ट के लिए बनाए गए बाड़ों तक पहुंची

|
CG News: गांधीसागर अभयारण्य में लगी आग, चीता प्रोजेक्ट के लिए बनाए गए बाड़ों तक पहुंची

Mandsaur: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के रामपुरा के समीप गांधी सागर वन्य अभ्यारण क्षेत्र के रावली कुड़ी क्षेत्र में अभ्यारण अधिकारियों की लापरवाही के कारण आग लग गई जिसके कारण आग की लपटों में वन्य पशु पक्षी आ गए।

चीता प्रोजेक्ट के लिए बनाए गए बाड़े भी इसी क्षेत्र में है। आग तेजी से बढ़ रही है। इस इलाके में व्यापक रूप से धुआं दिखाई दे रहा है।

आग बुझाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी जुटे हुए हैं। वन परिक्षेत्र गरोठ, भानपुरा, मंदसौर, रामपुरा, मनासा के साथ-साथ गांधीसागर पूर्व और पश्चिम गेम रेंज के अधिकारी भी इसमें शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, अधीक्षक और उपवनमण्डल अधिकारी भी आग बुझाने में सहयोग कर रहे हैं।

नीमच कलेक्टर के समन्वय से और अनुविभागीय अधिकारी मनासा के मार्गदर्शन में फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची है। मनासा और भानपुरा के फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए काम शुरू कर दिया है। गांवों के ग्रामीण भी आग बुझाने में मदद दे रहे हैं।

Tags

Share this story

featured

Trending