CG News: नक्सल प्रभावित नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 महिला नक्सलियों को किया ढेर

|
CG News: नक्सल प्रभावित नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 महिला नक्सलियों को किया ढेर

Chhatisgarh news: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 महिला नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबल के जवानों को गश्त पर रवाना किया गया था। दल में जिला रिजर्व गार्ड एसटीएफ और सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।

अधिकारियों ने बताया कि जब दल के जवान क्षेत्र में पहुंचे तब आज सुबह लगभग 8 बजे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से रूक-रूक कर गोलीबारी होती रही। सुरक्षाबलों ने अभी तक घटनास्थल से 3 महिला नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामान बरामद किया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में सुरक्षाबल के जवानों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है। क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले 26 अगस्त को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में 25 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से 5 पर कुल 28 लाख रुपए का इनाम था।

Tags

Share this story

featured

Trending