CG News: मंत्री दयालदास बघेल ने कहा- देवेन्द्र यादव ने लोगों को उकसाकर कराई आगजनी, समाज का अपमान भी किया

|
CG News: मंत्री दयालदास बघेल ने कहा- देवेन्द्र यादव ने लोगों को उकसाकर कराई आगजनी, समाज का अपमान भी किया

Raipur News: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कांग्रेस एमएलए देवेन्द्र यादव पर बलौदाबाज़ार आगजनी मामले में देवेन्द्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रायपुर में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि 10 जून को बलौदाबाज़ार की सभा में समाज ने उन्हें मंच पर बैठने नही दिया था। लेकिन सभा के बाद देवेन्द्र यादव ने लोगों को उकसा कर हिंसा और आगजनी कराई।

समाज का किया अपमान 

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि देवेन्द्र यादव को बलौदा बाज़ार पुलिस की तरफ से चार चार नोटिश दिया गया लेकिन वे पुछताछ के लिए हाजिर नही हुए। उल्टे जब 17 तारीख को बलौदाबाज़ार पुलिस भिलाई जाकर पुछताछ करने की कोशिश की तो देवेन्द्र यादव ने सतनाम पंथ के पवित्र झंडे को पैरो तले रौंदकर समाज का अपमान किया।

कोयला और शराब घोटाले में आरोपी है विधायक देवेन्द्र यादव

दयाल दास बघेल ने कहा कि विधायक देवेन्द्र यादव पहले से ही कोयला और शराब घोटाले के आरोपी है और उनके खिलाफ जांच जारी है। लेकिन वे बलौदा बाज़ार हिंसा मामले में पुलिस को सहयोग करने के बजाए समाज को बांटने की कोशिश कर रहें है।

CBI जांच नही

बलौदाबाज़ार घटना की सीबीआई जांच के सवाल पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि जो लोग राज्य में सीबीआई को बैन कर रखे थे वे अब हर मामले में सीबीआई जांच की बात करते हैं। खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि पूरे मामले की न्यायिक जांच हो रही है जिसमें सब स्पष्ट हो जाएगा।

Tags

Share this story

featured

Trending