CG News: अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; 2 गिरफ्तार
Raigarh: सारंगढ जिले के डोंगरीपाली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय पुलिस बैठक के बावजूद लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है। पुलिस की कार्रवाई के बीच अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के हौंसले बुलंद है। हर बार कोई नया तरीका अपना कर गांजा परिवहन किया जा रहा है। ऐसे ही एक मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जिसमें यूपी की पिकअप वाहन में 89 किलो गांजा के साथ 2 आरोपित को पकड़ा गया है। आरोपित नारियल के बीच गांजा छुपाकर रखे थे।
सारंगढ जिले के डोंगरीपाली थाना क्षेत्र के बेरियर में पुलिस ने यूपी प्रयागराज के पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 70 एनटी 7701 को रोका। पूछताछ में वाहन में बैठे चालाक तथा परिचालक की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई। ऐसे में पुलिस टीम द्वारा दोनों को वाहनो से उतारकर वाहन को उनके सामने ही जांच की गई। जिसमे केबिन से लेकर डाला को पड़ताल कर लोड समान के बारे में जानकारी ली गई।
जहां चालक ने बोरी में नारियल होना बताया। पुलिस को शंका होने कुछ बोरी को जांच किया गया । जिसमे नारियल मिला लेकिन जब अंदर की बोरी की जांच की गई तो बोरी में गांजा मिला। तलाशी में पुलिस को वाहन में कुल 89 किलो 320 ग्राम खाकी रंग के टेप झिल्ली समेत कीमत करीब 17 लाख 60 हजार का माल मिला।
गांजा मिलने के बाद वाहन चालक विपिन पिता विजयशंकर पाल, अजय पिता सीताराम प्रजापति दोनो निवासी ग्राम कुल्हडिया थाना कौंधियारा जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश को अभिरक्षा में लिया गया। वहीं गांजा के साथ घटना मे प्रयुक्त सफेद रंग की पिकअप वाहन 2 मोबाइल तथा 17 बोरी नारियल भी जब्त कर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई की गई। आरोपीगण द्वारा सोहेला ओडिशा मार्ग से छत्तीसगढ होते अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन किया जा रहा था। आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।