Damoh News: शिवराज ने भांजी को स्कूटी की चांबी सौंपी पहनाया हेलमेट, बोले आराम से चलाना

Damoh News: शिवराज ने भांजी को स्कूटी की चांबी सौंपी पहनाया हेलमेट, बोले आराम से चलाना

संवाददाता अंकित कुमार 

Damoh: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी सहज-सरल स्वभाव और मिलनसारिता के लिए पहचाने जाते हैं। दमोह में बुधवार शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ​छात्राओं को स्कूटी की चांबी सौंपते हुए पहले भांजी को हेलमेट पहनाया, फिर खुद स्कूटी पर बैठे और भांजी को पीछे बैठाया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और छात्रा से बोले, बिटिया अच्छे से स्कूटी चलाना। कार्यक्रम में सीएम ने छात्राओं को स्कूटी और लैपटॉप प्रदान किए।

शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दमोह में जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां पर होम गार्ड ग्रांउड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा और यहां से वे रथ पर सवार होकर रैली के रूप में शहर में निकले। तहसील ग्राउंड पर उनका लाड़ली बहना और भांजे-भांजियों से संवाद कार्यक्रम था। यहां पर सीएम ने मेधावी छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया। छात्रा अमीषा कुर्मी को उन्होंने अपने हाथ से हेलमेट पहनाया, स्कूटी की चाबी सौंपी। इसी दौरान सीएम शिवराज सिंह स्कूटी में आगे की सीट पर बैठे, हैंडिल थामा और अमीषा को पीछे बैठाया। इस दौरान उन्होंने हाथ उठाकर अभिभादन भी किया। इसी प्रकार छात्रा प्राची व्यास को लैपटॉप और गौरी चौरसिया को भी स्कूटी की चाबी सौंपी।

सीएम शिवराज के मंच पर चंद्रयान-3 की लैंडिंग व पीएम के संबोधन की लाइव व्यवस्था की गई थी। सीएम भाषण दे रहे थे, इसी दौरान चंद्रयान की चांद पर सफल लैंडिंग की खबर मिली। सीएम ने अपना भाषण रोककर जनता के कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे हैं, हम 5 मिनट उनको सुनेंगे, उसके बाद अपनी बात रखेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाउंगा। उन्हें पैसों के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े। इसके लिए अभी एक हजार रुपए दे रहे हैं। मैं पैसों की व्यवस्था में जुटा हूं। जल्द ही यह राशि बढ़ाई कर 1250 प्रतिमाह कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्त्री जाति दुखी क्यायें रहे, क्यों आंसू बहाये। उनका भाई शिवराज उनके जीवन के सारे दुख और अंधेरों को दूर करेगा।

Share this story