Lucknow News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे लखनऊ, महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया स्वागत
Lucknow: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीए दौरे पर लखनऊ पहुंच गए हैं। शनिवार को चौधरी चरण सिंह अन्तर-राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद लखनऊ की प्रथम नागरिक व महापौर सुषमा खर्कवाल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया।
एयरपोट पर राजनाथ सिंह की अगुवानी करने पूर्व मंत्री डा. महेन्द्र सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार भी पहुंचे। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को सुबह 11:30 बजे निराला नगर में आठ नंबर चौराहे के पास पार्क में स्थापित ओपन जिम का अवलोकन करेंगे। इसके उपरांत निराला नगर आवासीय जनकल्याण समिति के साथ आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगे।
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को आईआईएम तिराहे से सीतापुर रोड पर बनकर तैयार ओवरब्रिज को जनता को समर्पित करेंगे। इसके अलावा आईआईएम रोड स्थित महर्षि विश्वविद्यालय में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।