Farrukhabad News: सड़क हादसे में बाइक सवार व्यापारी की मौत, दावत खाकर घर जा रहे...

|
Farrukhabad News: सड़क हादसे में बाइक सवार व्यापारी की मौत, दावत खाकर घर जा रहे...

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में एक हादसे में बाइक सवार व्यापारी की मौत हो जाने पर परिवार में मातम छा गया। कोतवाली कायमगंज के ग्राम अताईपुर जदीद निवासी तौफीक खां का 26 वर्षीय बेटा ईशान बीती रात बाइक से दावत खाने फर्रुखाबाद गया था। ईशान बीती रात किसी समय घर जाने के लिए थाना मऊदरवाजा के ग्राम रमन्ना गुलजारबाग के जंगल वाले चिलसरा मार्ग से गुजर रहा था।

उसी समय किसी वाहन की जोरदार टक्कर लगने से ईशान की मौके पर ही मौत हो गई। 

आज सुबह ईशान का शव सड़क के किनारे झाडी में पड़ा देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। ईशान की मौत हो जाने के कारण ईएमटी शव को नहीं ले गया। सूचना मिलने पर ईशान का भाई व मामा मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने बताया की ईशान कायमगंज के ट्रांसपोर्ट बाजार में मोबाइल की दुकान चलाता था। वह घर से  बीती रात दावत खाने निकला था। ईशान का 2 वर्ष पूर्व निकाह हुआ था। उसके कोई संतान नहीं है। ईशान 4 भाइयों में सबसे बड़ा था। दरोगा दीपक राजपूत ने मामले की जांच पड़ताल की।

Tags

Share this story

featured

Trending