Gorakhpur News : महाश‍िवरात्र‍ि पर भरोहिया शिव मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना

|
Gorakhpur News : महाश‍िवरात्र‍ि पर भरोहिया शिव मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना

गोरखपुर। महाश‍िवरात्र‍ि के अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के पीपीगंज के भरोहिया शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना और जलाभिषेक क‍िया। योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठ में जब से आए हैं। वह इस मंदिर में हर साल शिवरात्रि के दिन आते रहे हैं और पूजा-पाठ करते हैं।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इससे पहले ट्वीट कर सभी को महाशि‍वरात्र‍ि की शुभकामनाएं दीं। सीएम योगी ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ''देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित पावन पर्व महाशिवरात्रि की प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की कृपा से सभी के मनोरथ पूर्ण हों, सृष्टि का कल्याण हो।

Tags

Share this story

featured

Trending