Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबाद में चार सौ से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी

|
Gorakhpur News: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबाद में चार सौ से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी

Gorakhpur: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबाद में चार सौ से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनी।

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। जनता दरबार में दूर- दूर से फरियादी आए हुए थे। सुबह से ही सभी सीएम योगी आदित्यनाथ के आने का इंतजार कर रहे थे। सीएम योगी ने एक- एक कर सभी की समस्याएं सुनी। इस दौरान जमीन विवाद, इलाज के लिए धन, आवास से संबंधित मामले ज्यादा आए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी फरियादी को कोई समस्या न हो । इनकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जाए। स्थानीय स्तर समस्याओं को निस्तारित किया जाए। इसके साथ ही सीएम भू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने को कहा। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धन के अभाव में किसी मरीज का इलाज नहीं रुकेगा। सभी को आर्थिक सहायता की जाएगी।

योगी शनिवार को गोरखपुर पहुंचे थे। रविवार को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। भाजपा के जनसंपर्क महाअभियान के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने टिफिन पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की।

Tags

Share this story

featured

Trending