Haryana: धारूहेड़ा फैक्ट्री हादसे के मृतकों के परिजनों को दी जाएगी 5 लाख की आर्थिक सहायता, सीएम ने की घोषणा

Haryana: धारूहेड़ा फैक्ट्री हादसे के मृतकों के परिजनों को दी जाएगी 5 लाख की आर्थिक सहायता, सीएम ने की घोषणा

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने धारूहेड़ा में हुए फैक्ट्री हादसे में मृतक के परिवार को श्रमिक कल्याण बोर्ड की योजना के तहत 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

हादसे में 75 प्रतिशत से अधिक झुलसे हुए श्रमिकों को इलाज के लिए 2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ट्वीट कर लिखा कि 'धारूहेड़ा में हुए दुखद फैक्ट्री हादसे में हर मृतक के परिवार को श्रमिक कल्याण बोर्ड की योजना के तहत 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 75 प्रतिशत से अधिक झुलसे हुए श्रमिकों को इलाज के लिए 2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।'

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी के कारखाने में बॉयलर में विस्फोट हो गया हादसे में चार श्रमिकों की मौत हो गई वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों का रोहतक के पीजीआई मैं इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल जाकर घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की है।

Share this story