गृहमंत्री अमित शाह का आज सीतापुर दौरा, लहरपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
Sitapur News: लहरपुर इलाके में गृह मंत्री अमित शाह के आगमन कार्यक्रम को लेकर डीएम एवं एसपी ने सभा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्थानीय तहसील के निकट पक्का तालाब तीर्थ के सामने राजनाथ सिंह मैदान पर आज दोपहर 4 बजे अमित शाह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर लोगों को सभा को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं। बुधवार को डीएम अनुज सिंह, एसपी चक्रेश मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हेलीपैड, पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सीएमओ डॉक्टर हरपाल सिंह, एएसपी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मिथिलेश कुमार, एडीएम, क्षेत्राधिकारी, एसडीएम आकांक्षा गौतम, एसडीएम अनिलकुमार रस्तोगी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।