Indore news: इंदौर में सोलर एनर्जी से रोशन होंगे 29 गांव, नगर निगम का खास प्लान तैयार

Indore news: इंदौर में सोलर एनर्जी से रोशन होंगे 29 गांव, नगर निगम का खास प्लान तैयार

Indore: इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विद्युत विभाग व वर्कशॉप विभाग की महापौर सभाकक्ष में बैठक ली गई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा सर्वप्रथम विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए, वर्तमान में शहर में कितनी संख्या व कितने स्थानो पर स्ट्रीट लाईट को एलईडी लाईट में बदला गया है कि जानकारी ली गई।

समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में शहर के समस्त क्षेत्रो में 80 हजार से अधिक एलईडी लाईट लगाई जाना थी, जिनमें से सिर्फ 2960 एलईडी लाईट लगाना शेष है, जो कि शीघ्र ही लगाई जावेगी। इसके साथ ही महापौर द्वारा 29 गांवो में सोलर पैनल के माध्यम से 29 हाईमास्ट लगाने, शहर के 100 उद्यानों में सोलर पैनल लगाने के संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

बैठक में महापौर द्वारा इंदौर को सोलर सिटी बनाने के उद्देश्य से शहर के 85 वार्डो की 85 कॉलोनी को सोलर पैनल से जोडने के लिये रहवासी संगठन, विभिन्न एसोसिएशन व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर निगम द्वारा स्पोर्ट देने के उददेश्य से बैठक करने के निर्देश दिये गये। साथ ही शहर में हाईराइज बिल्डिंग व बड़े भवनों में भवन अनुज्ञा स्वीकृति के साथ ही सोलर पैनल लगाने की अनिवार्यता के संबंध में भी अधिकारियो से चर्चा की गई। साथ ही शहर के विभिन्न स्थानो पर दिन में भी लाईट चालू पाये जाने की समस्या के निदान के लिये एमपीईबी के अधिकारियो के साथ बैठक करने के संबंध में निर्देश दिये गये।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वर्कशॉप विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए वर्कशॉप में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियो के संबंध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही वर्कशॉप विभाग द्वारा शहर में 6 शव वाहन क्रय करने हेतु टेंडर प्रक्रिया के संबंध में जानकारी लेते हुए वाहन शीघ्र क्रय करने के निर्देश दिये गये। साथ ही फायर फायटिंग हेतु अग्निशमन वाहन, पेड कटिंग वाहन आदि वाहनो के संबंध में भी जानकारी ली गई।

पुष्यमित्र भार्गव द्वारा वर्कशॉप विभाग की समीक्षा के दौरान डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों की वार्ड में आवश्यकता व मांग के संबंध में भी चर्चा की गई, तथा कचरा संग्रहण वाहनो को सीएनजी व इलेक्ट्रीक वाहनो में बदलने पर आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिये गये।

Share this story