Indore news: नए कलेक्टर आशीष सिंह का अलग अंदाज, रात्रि में चौपाल लगाकर गांव में सुनी जनसमस्या

|
Indore news: नए कलेक्टर आशीष सिंह का अलग अंदाज, रात्रि में चौपाल लगाकर गांव में सुनी जनसमस्या

संवाददाता अंकित कुमार 

Indore News: कलेक्टर आशीष सिंह इंदौर जिले के दूरस्थ अंचल के ग्राम बेका पहुंचे। यहां आशीष सिंह ने रात्रि चौपाल लगाई। ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर आशीष सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर विकास कार्य में आ रहे अवरोधों को दूर कर तुरंत और यथासम्भव निराकरण की बात कही।

कलेक्टर आशीष सिंह विभागीय अधिकारियों के दल के साथ ग्राम बेका पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुना। ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां उप स्वास्थ्य केंद्र है। यहां पर स्वास्थ्य विभाग के सी एच ओ नहीं आ रहे हैं। इसके लिए इलाज के लिए चोरल जाना पड़ रहा है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर आशीष ने सी एच ओ प्रतीक पाठक की तुरंत सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी की दिक्कत है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत यहां पर टंकी बन गई है, पाइपलाइन भी डल चुकी है, परंतु यह चालू नहीं हो रही है। कलेक्टर आशीष सिंह ने पीएचई के अधिकारियों को निर्देश दिए की यह योजना शीघ्र शुरू की जाए जिससे कि ग्रामीणों को तुरंत पानी मिल सके।

कलेक्टर ने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं

कलेक्टर आशीष सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर बेका से कुशलगढ़ तक मार्ग निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने गांव के माध्यमिक स्कूल को हाई स्कूल में उन्नत करने के लिए भी प्रस्ताव बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कलेक्टर आशीष सिंह ने गांव में निर्मित किया जा रहे आंगनबाड़ी भवन का कार्य भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे। कुलमिलाकर, देखा जाए तो कलेक्टर आशीष सिंह इंदौर जिले के दूरस्थ अंचल के ग्राम बेका पहुंचे। यहां उन्होंने रात्रि चौपाल लगाई।

Tags

Share this story

featured

Trending