Jaipur News: जयपुर में दादू पीठ संप्रदाय की सबसे बड़ी पीठ, नरैना दादू पीठाधीश्वर महंत गोपाल दास का निधन

|
Jaipur News: जयपुर में दादू पीठ संप्रदाय की सबसे बड़ी पीठ, नरैना दादू पीठाधीश्वर महंत गोपाल दास का निधन

Jaipur News: दादू पीठ संप्रदाय की सबसे बड़ी पीठ नरैना दादू पीठाधीश्वर महंत गोपाल दास का शनिवार को निधन हो गया। दोपहर 1:30 बजे उन्होंने जयपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

तबीयत खराब होने के बाद नरैना दादू पीठाधीश्वर महंत गोपाल दास को पिछले दिनों जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां नरैना दादू पीठाधीश्वर महंत गोपाल दास ने दोपहर 01.30 बजे अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा जयंतराम जी महाराज की बारहदरी के लिए रविवार सुबह 10 बजे से निकलेगी।

Tags

Share this story

featured

Trending