Jaipur News: जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने करौली जिले की ग्राम पंचायत शेखपुरा का किया निरीक्षण

Karauli: पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग के राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने सोमवार को करौली जिले की तहसील टोड़ाभीम की ग्राम पंचायत शेखपुरा में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक काउंटर पर जाकर विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली तथा अधिक से अधिक लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने शिविर के दौरान स्वयं का स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया और ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की सेवा हेतु समर्पित है वह आमजन की सुविधा के लिए अधिक से अधिक प्रयास कर उनको लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व आम जन से अपील की वर्षा के दौरान अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण भी करें जिससे राज्य सरकार के हरियलो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाया जा सके वह आगामी पीढ़ी के लिए जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण कर एक बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके।
जिला प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों से अपील की कि वे जागरूक रहकर राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 24 जून से जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत में आयोजित किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों व आमजन को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।