Jaunpur: 6 हजार KM दूर बनारस पहुंची इटली की गोरी, महादेव मंदिर में रचाई शादी

|
Jaunpur: 6 हजार KM दूर बनारस पहुंची इटली की गोरी, महादेव मंदिर में रचाई शादी

Jaunpur: वाराणसी में एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बानी हुई है. यहां इटली में जन्मी और फिलीपींस में पढ़ी-लिखी एक युवती ने बनारसी छोरे से हिंदू रीति रिवाज से शादी रचाई. जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना इलाके के त्रिलोचन महादेव शिव मंदिर परिसर में बीते शुक्रवार को बनारस जिले के युवक ने विदेशी युवती की मांग में सिंदूर भर कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.

पूरे परिवार की रजामंदी से हिन्दू-रीति रिवाज से पूरी रस्म को पुजारियों ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया. इस दौरान विदेशी दुल्हन को देखने के लिए मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जुटी रही. वाराणसी जिले के फूलपुर, करखियांव गांव के निवासी युवक अखिलेश विश्वकर्मा ने बताया कि होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद 2016 से कतर एयरवेज में केब्रिन क्रू मेंबर की नौकरी कर रहे हैं.

जौनपुर और वाराणसी सीमा से सटे बनारस के करखियांव गांव निवासी अखिलेश विश्वकर्मा ने बताया कि 2022 में कतर के सूक वाकिफ़ के एक होटल में दोस्त की वर्थ डे पार्टी में गया था. वहां पर इटली की विदेशी युवती तानिया पबलिकों से परिचय हुआ, जो बाद में नजदीकी मित्र बन गयी. तमाम मुलाकातें हुई. दोस्ती परवान चढ़ी फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया. फिर हम दोनों एक तीसरे देश में जाकर शादी करने का निर्णय लिया. इसके बाद इसी साल एक मार्च 2023 को हम दोनों ने अपने मित्रों की मौजूदगी में यूरोप जाकर जार्जिया देश की राजधानी त्बिलिसी मे वहां के कानून के मुताबिक कोर्ट मैरिज कर लिया.

अखिलेश ने बताया कि जब मेरी पहली मुलाकात तानिया पबलिको से हुई थी, तो वह कतर के एक विद्यालय में इंग्लिश टीचर थी. आज भी वह वहीं पर नौकरी कर रही है. उसकी इच्छा मेरी जन्मस्थली काशी देखने की थी. फिर उसका एन्ट्री बीजा बनवाया गया. फिर हम लोग अपने देश और अपने गांव आ गये. गांव और यहां के लोगों का रहन-सहन इटली की तानिया को बहुत भा रहा है. वह चाहती है कि उसे भारत की जल्द नागरिकता मिल जाए. इसके लिए करीब 2 साल बाद तानिया का ओसीआई कार्ड बनेगा. वोट देने का अधिकार छोड़कर एक भारतीय होने का सारा अधिकार उसको मिल जायेगा. अखिलेश ने कहा कि तानिया को यहां घुमाने के बाद हम दोनों को अपनी नौकरी पर एक हफ्ता बाद वापस कतर लौट जाना है.

तानिया ने बताया कि उसका जन्म इटली मे हुआ था और शिक्षा फिलीपींस में हुई है. उसका पूरा परिवार अमेरीका मे रहता है. तानिया ने कहा कि भारतीय भोजन अच्छा लग रहा है, विशेषकर पति अखिलेश विश्वकर्मा के हाथ की बनी चिकन कढ़ी, राइस और पराठा खूब पसंद है. उधर अखिलेश का विदेशी महिला से शादी कर उसे यहां करखियांव गांव में घर पर लाने से पूरा परिवार खुश है. पिता सुभाष विश्वकर्मा, माता संगीता, भाई उमेश और प्रतीक सभी खुश है. शनिवार को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमे रिश्तेदार, मित्र और गांव के लोग शामिल होकर नव वर-वधु को आशीर्वाद भी दिया.

Tags

Share this story

featured

Trending