Jharkhand News: झारखंड के पलामू में बड़ा सड़क हादसा कार ने 12 लोगों को रौंदा, 3 की मौत

Jharkhand News: झारखंड के पलामू में बड़ा सड़क हादसा कार ने 12 लोगों को रौंदा, 3 की मौत

Palamu: झारखंड के पलामू में बड़ा हादसा हुआ है.चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव में एक कार ने करीब 12 लोगों को रौंद दिया है. इस घटना में 3 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि कई गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने कार चालक को और उसमें सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे के बाद ग्रामीणों के बीच चीख पुकार मच गई. इसकी जानकारी जैसे ही उनके गांव पहुंची पूरे इलाके में मातम फैल गया.

जानकारी के अनुसार, डाल्टनगंज गढ़वा रोड पर गढ़वा की तरफ से कार आ रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार में उसने करीब 12 लोगों को रौंद दिया. जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया है. 

Share this story