Jharkhand: रांची में बड़ा हादसा, दीवार गिरने के कारण 2 बच्चियों की मौत

Jharkhand: रांची में बड़ा हादसा, दीवार गिरने के कारण 2 बच्चियों की मौत

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में दीवार गिरने के कारण आज एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 2 बच्चियों की मौत हो गई. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू इलाके में गोदाम निर्माण का कार्य हो रहा था और उसके ठीक बगल में एक पुरानी बाउंड्री वॉल थी जो निर्माण कार्य के दौरान ही गिर गई. बाउंड्री वॉल गिरने के कारण 2 बच्चे उसकी चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बच्ची घायल हो गई.

वहीं घटना के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया. मामले पर लोगो का कहना है कि गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन निर्माण कार्य के दौरान जो सेफ्टी मेजर का अनुपालन होना चाहिए उसका जरा भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था. वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों को मुआवजा और संबंधित दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कार्रवाई की. उनकी है और जबतक उन्हे न्याय नहीं मिलता तो वे आंदोलन जारी रखेंगे.

घटना के बाद लोगों मे जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है तो साथ ही इस आक्रोश का दंश आम लोगो को झेलना पड़ रहा है. वहीं पुलिस लोगों को समझने बुझाने में जुटी है ताकि सड़क जाम खुल सके. वहीं इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Share this story