Jharkhand News: मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रक का ब्रेक फेल, दो लोगो की मौत- कई घायल

|
Jharkhand News: मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रक का ब्रेक फेल, दो लोगो की मौत- कई घायल

Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर में दशहरे के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान मंगलवार, 24 अक्टूबर की देर शाम बड़ा हादसा हो गया. एक अनियंत्रित ट्रक ने करीब 20 लोगों को कुचल दिया.

हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक, जिस ट्रक ने लोगों को कुचला, उसी ट्रक पर जुगसलाई नया बाजार समिति, विसर्जन के लिए मूर्ति लेकर आई थी.

इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) के ICU में रखा गया है. दुर्घटना होने के वक्त अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जैसे ही दुर्घटना हुई ट्रक छोड़कर चालक वहां से फरार हो गया. काफी देर तक कई लोग ट्रक के नीचे फंसे रहे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया.

दुर्घटना में घायल हुए लोगों को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता TMC अस्पताल देखने पहुंचे. उन्होंने परिजनों और घायलों से घटना की जानकारी ली, इस दौरान उनके साथ मौके पर सिविल सर्जन जमशेदपुर डॉ जुझार मांझी और TMH मैनेजमेंट के अधिकारी मौजूद थे.

यह एक दुखद और पीड़ादायक घटना हैं, जानकारी मिलते ही TMH आया हूं. पता चला है कि 6 लोग घायल हुए थे, जिसमें 2 की मौत हो गई है. बाकी के बेहतर इलाज के लिए सिविल सर्जन और TMH मैनेजमेंट को निर्देश दिया हूं कि घायलों का बेहतर और फ्री में इलाज किया जाए.

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने जमशेदपुर के लोगों से मूर्ति विसर्जन में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को भी निर्देश दिया कि समन्वय स्थापित करते हुए विसर्जन जुलूस को संपन्न कराएं.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जमशेदपुर में विसर्जन के दौरान हुए ट्रक हादसे में 2 लोगों के निधन की दुःखद खबर मिली. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन द्वारा हादसे में घायल लोगों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Tags

Share this story

featured

Trending