Kanpur News: पत्नी का हत्यारा सात माह बाद पच्चीस हजार का इनामी गिरफ्तार

|
Kanpur News: पत्नी का हत्यारा सात माह बाद पच्चीस हजार का इनामी गिरफ्तार

Kanpur: फजलगंज थाने की पुलिस ने सात माह पूर्व दर्शन पुरवा मोहल्ले में पत्नी को तेजाब डालकर मौत के घाट उतारने वाले पच्चीस हजार के इनामी आरोपित को दादा नगर के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया।

यह जानकारी पुलिस उपायुक्त मध्य प्रमोद कुमार ने देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपित दर्शनपुरवा निवासी अर्जुन वर्मा है। उसके खिलाफ पत्नी सोनी वर्मा की हत्या और बेटी पर तेजाब डालकर जान लेने की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आयुक्त ने पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित किया था।

उपायुक्त मध्य प्रमोद कुमार ने बताया कि लगभग सात माह पूर्व आरोपित अर्जुन वर्मा अपन पत्नी सोनी वर्मा को पहले तेजाब से नहलाया फिर चापड़ से मारकर हत्या कर दी। बेटी ने जब विरोध किया तो उस पर भी तेजाब डालकर फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी बेटी की तहरीर पर हत्या एवं जानलेवा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके तलाश कर रही थी।

पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह दिल्ली में भेष बदलकर मजदूरी करके रह रहा था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Tags

Share this story

featured

Trending