Kedarnath Dham: श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम में दिखेगी 'ओमकार की झलक', ॐ की आकृति होगी स्थापित

Kedarnath Dham: श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम में दिखेगी 'ओमकार की झलक', ॐ की आकृति होगी स्थापित

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को दिखेगी 'ओमकार की झलक. यहां के गोल प्लाजा में अब श्रद्धालुओं को ओमकार की झलक देखने को मिलेगी. इसका वजन 60 क्विंटल बताया जा रहा है. इसे लगाने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से पहला ट्रायल पूरा कर लिया गया है.

बताा जा रहा है कि ॐ चिह्न गुजरात के बड़ौदा में बनाया गया है. इसे ब्रॉन्ज (कांसे) से बनाया गया है. साथ ही इसको और अधिक आकर्षित बनाने के लिए इसमें लाइट लगाए जाने की भी बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि इस वजह से यब ॐ चिह्न रात में और अधिक भव्य और आकर्षित लगेगा.

उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. हालांकि, बर्फबारी और बारिश की वजह से चारधाम यात्रा प्रभावित हुई है. कई बार यात्रा को रोकनी भी पड़ी है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को सावधानी से चारधाम की यात्रा करने की सलाह दी थी.

वहीं, श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन 25 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. क्योंकि इस बार भक्तों की काफी भीड़ उमड़ी है और रजिस्ट्रेशन फुल हो गया है.केदारनाथ धाम में भक्तिमय वातावरण है. लोग भगवान शिव के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. बम भोले की भक्ति गीतों से पूरा केदारनाथ आस्थामय हो गया है.

Share this story