Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, घंटों बेहोश रहने के बाद 'तेजस' ने तोड़ा दम

|
Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, घंटों बेहोश रहने के बाद 'तेजस' ने तोड़ा दम

Kuno National Park: दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाये गये एक और चीते की मौत हो गयी है. घंटों बेहोश रहने के बाद चीता तेजस ने दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है, मॉनिटरिंग टीम को तेजस घायल अवस्था में मिला था, जिसके बाद उसकी इलाज की जा रही थी, लेकिन इलाज के दौरान तेजस की मौत हो गयी.

चीता तेजस की मौत के साथ ही कूनो नेशनल पार्क में मार्च से अब तक 7 चीतों की मौत हो चुकी है, जिसमें चीता ज्वाला के 3 शावक भी शामिल हैं. चीता ज्वाला ने इस साल मार्च में केएनपी में 4 शावकों को जन्म दिया था.

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 2 और चीतों को सोमवार को छोड़ा गया. जिससे वहां इन जीवों की संख्या बढ़कर 12 हो गई थी. श्योपुर संभागीय वन अधिकारी पी के वर्मा ने बताया कि सोमवार को 2 नर चीतों-प्रभास और पावक को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में छोड़ दिया गया। इन दोनों को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था.

भारत में चीतों की आबादी को फिर से बसाने के एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत 8 चीतों को नामीबिया से कूनो राष्ट्रीय उद्यान लाया गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को इन्हे विशेष बाड़ों में छोड़ा. इनमें 5 मादा और तीन नर चीते शामिल थे. इस साल 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते (सात नर और पांच मादा) कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाए गये थे. चीते को 1952 में देश से विलुप्त घोषित कर दिया गया था.

Tags

Share this story

featured

Trending