Lucknow News: यूपी के पशुधन मंत्री ने ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में प्लेटफार्म के अंदर ही घुसा दी SUV कार, अखिलेश ने ली चुटकी

|
Lucknow News: यूपी के पशुधन मंत्री ने ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में प्लेटफार्म के अंदर ही घुसा दी SUV कार, अखिलेश ने ली चुटकी

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की SUV को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंचा दिया गया।

इतना ही नहीं, दिव्यांगों के लिए बने रैम्प पर कार को चढ़ाकर उन्हें एस्केलेटर तक पहुंचाया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही यह खबर मीडिया सामने आई तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर मजे लिए।

यह घटना लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से बरेली के लिए 13005 (हावड़ा-अमृतसर, पंजाब मेल) पकड़नी थी। यह ट्रेन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आने थी। ऐसे में मंत्री जी को ज्यादा पैदल न चलना पड़े और उनकी ट्रेन न छुट जाए, इसलिए उनकी कार को सीधे प्लेटफार्म नंबर 1 से सटे एस्केलेटर तक ले जाया गया।

जिस वक्त ये सब हुआ, उस समय स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। एसयूवी कार प्लेटफार्म पर देखकर यात्रियों मे अफरातफरी मच गई। खबर के मुताबिक, इस मामले पर विवाद बढ़ा तो पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की ओर से इस मामले में सफाई दी गई है। बताया गया है कि उन्हें देर हो रही थी और बारिश होने के कारण गाड़ी से नहीं उतर सकते थे।

इसलिए गाड़ी को सीधे एस्केलेटर तक ले जाया गया। मंत्री की एसयूवी दिव्यांग रैम्प पर चढ़कर प्लेटफार्म नंबर 1 से सटे एस्केलेटर तक पहुंची थी। जैसे ही गाड़ी वहां तक पहुंची तो पास खड़े यात्री एकदम सकपका गए। इस दौरान वहां अफरातफरी वाला माहौल हो गया।

उधर, इस पूरे वाकय का वीडियो सामने आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी चुटकी ली। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'अच्छा हुआ कि ये बुलडोजर से स्टेशन नहीं गए थे...।'

Tags

Share this story

featured

Trending