MP: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात पर आधारित मैराथन सेमिनार का हुआ शुभारंभ

MP: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात पर आधारित मैराथन सेमिनार का हुआ शुभारंभ

Bhopal: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100 एपिसोड पर आधारित मैराथन सेमिनार "NOT OUT @ 100" शुरू हो गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित इस सेमिनार का उद्घाटन किया।

इसमें देश-विदेश के 100 वक्ता एक ही मंच पर नान स्टाप (लगातार) 100 घंटे तक मन की बात के विविध विषयों पर वक्तव्य देंगे। इस कार्यक्रम को 100 श्रोता सुनेंगे और हर एक वक्ता के सामने नए 100 श्रोता होंगे।

मध्य प्रदेश टास्क इंटरनेशनल पब्लिक पालिसी रिसर्च सेंटर द्वारा सामाजिक जागरुकता के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में 100 संकल्प भी लिए जाएंगे। सेमिनार के संयोजक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम स्वर्णिम भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह सेमिनार गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराई जाएगी। सेमिनार 27 अगस्त तक चलेगा। प्रत्येक सेमिनार में जल संरक्षण, देह दान, नेत्र दान और नागरिक दायित्वों के निर्वहन का भी संकल्प लिया जाएगा। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जिन लोगों से चर्चा की है, उनका सेमिनार के दौरान अभिनंदन किया जाएगा। मन की बात कार्यक्रम को औसतन 23 करोड़ लोग सुनते हैं। यह दुनिया का सर्वाधिक सुना जाने वाला कार्यक्रम है। सेमिनार में डॉ. शर्मा की पुस्तक के प्रथम भाग का विमोचन भी होगा।

Share this story