MP News: देवतालाब के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं पर टूट कर गिरा बिजली का तार, 20 से ज्यादा घायल

|
MP News: देवतालाब के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं पर टूट कर गिरा बिजली का तार, 20 से ज्यादा घायल

Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में लौर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवतालाब के शिव मंदिर में सोमवार को बड़ा हादसा सामने आया है। सावन के चौथे सोमवार को यहां पूजन-अर्चन के दौरान बिजली तार टूट कर श्रद्धालुओं के ऊपर गिर पड़ा।

हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
 

जानकारी के अनुसार, श्रावण के चौथे सोमवार को देवतालाब के शिव मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। दोपहर के समय मंदिर में पूजन अर्चन के दौरान यह हादसा हो गया। घायलों को जिले के मऊगंज, नईगड़ी, देवतलाब के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलने पर कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी घटनास्थल पहुंच गए हैं।

Tags

Share this story

featured

Trending