MP News: बड़वानी के सेंधवा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा 2 बसों में टक्कर, 10 से ज्यादा यात्री घायल

MP News: बड़वानी के सेंधवा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा 2 बसों में टक्कर, 10 से ज्यादा यात्री घायल

संवाददाता अंकित कुमार 

MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा। हाईवे पर आरटीओ बैरियर के पास 2 यात्री बसों में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घाल हो गए।

टक्कर के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। बचाव के लिए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। हादेस की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घायलों को एंबुलेंस से जुलवानिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि सुबह खरगोन से महाराष्ट्र की धूलिया जा रही मध्य प्रदेश राज्य परिवहन की बस की मुंबई से इंदौर जा रही स्लीपर बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। आरटीओ पर मौजूद कर्मचारी समेत अन्य लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे। घायलों को बस से बाहर निकाला गया। हाईवे पर मौजूद एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। अन्य यात्रियों को दूसरी बस की सहायता से सेंधवा और इंदौर के लिए रवाना कर दिया गया। मौके पर पहुंची नागलवाड़ी थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Share this story