Anuppur News: पुलिस द्वारा देर रात जुआ फड़ पर रेड 5 आरोपी गिरफ्तार 4100 रूपये जप्त

|
Anuppur News: पुलिस द्वारा देर रात जुआ फड़ पर रेड 5 आरोपी गिरफ्तार 4100 रूपये जप्त

संवाददाता- अंकित कुमार

Anuppur: अनूपपुर में देर रात कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अनूपपुर नगर में रामसागर तालाब के पास जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 05 आरोपियो मोहन पाल (40 वर्ष), गणेश प्रसाद (32) वर्ष, किशोरी लाल वर्मा (39 वर्ष), संजय सोनी (48वर्ष) सभी निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर, रवि पाल (32 वर्ष) निवासी ग्राम सकरिया को सहायक उपनिरीक्षक सतानंद कोल, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेन्द्र राठौर के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा जाकर कुल 4100 रूपये एवं ताश के पत्ते जप्त किया जाकर थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्रमांक 468/24 धारा 13 जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।

Tags

Share this story

featured

Trending