सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, एमपी में गुरुग्राम की तरह चलेगी एयर कार्गो
संवाददाता- अंकित कुमार
Beena: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को बीना में जनसभा को संबोधित करते हुए बीना सहित प्रदेश में कई नए जिले बनने की उम्मीदें जगा दीं। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि सरकार ने मप्र प्रशासकीय इकाई पुनर्गठन आयोग गठित किया है। इससे प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़ेगी। आयोग की सिफारिश पर बीना भी जिला बन सकता है।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि मप्र में गुरुग्राम की तरह एयर कार्गो चलेगी। किसानों को सम्मान निधि और लाड़ली बहनों को राशि मिलती रहेगी। मुख्यमंत्री डा. यादव ने कहा कि जन सामान्य की सुविधा और बेहतरी के उद्देश्य से जिले और संभाग की सीमाओं का पुनर्निर्धारण किया जाएगा। मध्यप्रदेश भौगोलिक दृष्टि से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है।
राज्य का क्षेत्रफल अधिक है, परंतु जिला और संभागों की सीमाओं के कारण लोगों को कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। कई गांव ऐसे हैं, जिनकी जिला मुख्यालय से दूरी बहुत अधिक है। इसी प्रकार कई संभाग बहुत छोटे भी हैं। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने उदाहरण देते हुए कहा कि बड़े जिलों जैसे सागर, उज्जैन, इंदौर और धार में कई समस्याएं हैं।
बीना में रिफाइनरी स्थापित होने से यह एक महत्वपूर्ण स्थान के रूप में उभरा है। आने वाले समय में बीना क्षेत्र का भी युक्तियुक्तकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि इस प्रकार की सभी प्रशासनिक व सीमा संबंधी विसंगतियों को दूर करने के उद्देश्य से नया परिसीमन आयोग गठित कर जिलों व संभागों के पुनरीक्षण का दायित्व सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव को दिया गया है।
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड में आइटी पार्क बनाया जाएगा। प्रदेश में गुरुग्राम की तरह एयर कार्गो चलाई जाएगी। कृषि कार्य में बुंदेलखंड अब पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा। उन्होंने आगामी 27 सितंबर को सागर में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव के बारे में बताते हुए कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।