सीएम मोहन यादव दशहरा महोत्सव कार्यक्रम में बोले- 'MP के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'

|
सीएम मोहन यादव दशहरा महोत्सव कार्यक्रम में बोले- 'MP के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'

संवाददाता- अंकित कुमार 

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिन उज्जैन के खाकचौक और डालडा मैदान मक्सी रोड में आयोजित दशहरा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भगवान श्रीराम, माता सीता और हनुमान की पूजा-अर्चना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम  ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से उज्जैन सहित पूरे प्रदेश के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रहेगी। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से सभी तीज त्योहारों को पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा।

उज्जैन समेत पूरे प्रदेश का होगा विकास

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन समेत पूरे प्रदेश का विकास होगा, सरकार इसमें कोई कसर बाकी नहीं रखेंगी। प्रदेश के हर एक व्यक्ति के जीवन से दुख के कांटे निकालकर खुशहाली लाने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में शुरू की गई पीएम गति शक्ति से व्यापार में सुगमता, बेहतर कनेक्टिविटी, समय की बचत और विकसित भारत के लक्ष्य प्राप्ति को नई स्पीड मिली है। 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज यहां जो आतिशबाजियां हो रही है, वह हमारी हिंदू संस्कृति की यश गाथा गा रही हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि बुराई का प्रतीक कितना ही बड़ा और बलिवान क्यों न हो, लेकिन सच्चाई के तीर से उसकी डूठी का अमृत जल जाता है। उसके प्राण नष्ट होते हैं। राम राज्य की अवधारणा दुनिया में सबसे बेस्ट उदाहरण है। भगवान श्रीराम और श्रीकृष्णा को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।

Tags

Share this story

featured

Trending