सीएम यादव ने जन्माष्टमी पर गोपाल मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के किए दर्शन

|
सीएम यादव ने जन्माष्टमी पर गोपाल मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के किए दर्शन

Bhopal: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद गोपाल मंदिर पहुंचकर द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्होंने शहर सहित प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को गोपाल मंदिर के मुख्य पुजारी श्री गिरी जी शर्मा ने माला भेंट की। मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के बाहर मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। उल्लेखनीय है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर गोपाल मंदिर परिसर के बाहर शाम से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा था। भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित भजन निरंतर प्रस्तुत किए जा रहे थे। विभिन्न स्थानों पर मंच लगाए गए थे। राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला सहित अन्य गणमान्य नागरिक तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Tags

Share this story

featured

Trending