Indore News: कार ने बाइक सवार सब्जी व्यवसायी को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

|
Indore News: कार ने बाइक सवार सब्जी व्यवसायी को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत 

संवाददाता- अंकित कुमार 

Indore: देवगुराड़िया के समीप तेज रफ्तार कार ने सब्जी व्यवसायी को ऐसी टक्कर मारी कि वह 15 फीट दूर जाकर गिरा। आस-पास मौजूद लोग गंभीर हालत में बाइक सवार सब्जी व्यवसायी को अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी मौत हो गई। टक्कर मारने वाला मौके से फरार हो गया। पुलिस कार की तलाश कर रही है।

खुड़ैल पुलिस ने बताया कि मामला रविवार सुबह का है। 55 वर्षीय कैलाश पुत्र बाबूलाल मीना निवासी बिचौली मर्दाना की मौत के मामले में मर्ग कायम किया है। रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कैलाश सब्जी का व्यवसाय करते थे। प्रतिदिन सब्जी मंडी से खरीद कर लाते थे। रविवार को भी सब्जियां लेकर लौट रहे थे। तेज रफ्तार कार ने कैलाश की बाइक को टक्कर मार दी

उन्होंने बताया कि कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि कैलाश 15 फीट दूर जाकर गिरे। उनके पीछे-पीछे कैलाश का पहचान वाला भी आ रहा था। उसने हादसा देखा और कैलाश के मोबाइल से परिजन को कॉल लगाया। परिजनों की मदद से कैलाश को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

Tags

Share this story

featured

Trending