MP News: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपनगर ग्वालियर में किया विकास कार्यों का भूमि-पूजन

संवाददाता- अंकित कुमार
Bhopal: ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को उपनगर ग्वालियर के वार्ड 16 में प्रस्तावित निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने ग्वालियर को स्वच्छ, सुन्दर, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने पर जोर दिया। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जेसी मिल मजदूरों का हक जल्द मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जहां स्वच्छता होती है, वहां लक्ष्मी का वास होता है। आज इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है और यही वजह है कि वहां मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही है। हमें ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर एक बनाना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जेसी मिल के मजदूरों का सपना साकार होने जा रहा है। उन्हें उनका हक मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बिरला नगर में 100 बिस्तर वाले प्रसूति गृह के शीघ्र निर्माण कार्य पूरा होने की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां जल्दी ही बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी और इस मैदान का उपयोग गरीब परिवारों के विवाह समारोह आदि के लिए किया जाएगा। साथ ही ओपन जिम बनाने की भी योजना है। इससे हमारे नौजवान स्वस्थ रहेंगे। मंत्री श्री तोमर ने बताया कि अब रेशम मिल इलाके में पानी की किल्ल्त नहीं रही है। आज स्थितियां बदल गई हैं। इस क्षेत्र में स्कूल भी बनकर तैयार हो गया है।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 16 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने रेशम मिल चौराहे पर 8 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड, रेशम मिल क्षेत्र में पानी की टंकी के नीचे 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सीसी रोड और तिकोनिया पार्क न्यू कॉलोनी नम्बर-1 में 6.50 लाख की लागत से निर्मित होने वाली गलियों के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया।