MP News: कूनो नेशनल पार्क से एक दुखद खबर; चीता गामिनी के एक और शावक की मौत

MP News: कूनो नेशनल पार्क से एक दुखद खबर; चीता गामिनी के एक और शावक की मौत

संवाददाता अंकित कुमार 

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां गामिनी के एक शावक की मौत हो गई। चीते के शावक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। बताया जा रहा है कि वह फैक्चर हो गया था, इसके बाद डॉक्टर की टीम उसका इलाज कर रही थी। कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि, 10 मार्च को मादा चीता गामिनी ने कूनो नेशनल पार्क में शावकों को जन्म दिया था। जिसके बाद कुनबा बढ़ने की खुशी हर किसी ने मनाई थी। शावकों के जन्म के बाद 4 जून को भीषण गर्मी की वजह से एक शावक की मौत हो गई थी। वहीं अब दूसरे शावक की मौत हुई है। कूनो नेशनल पार्क में बात करें तो अभी तक कुल 12 चीतों की मौत हो चुकी है। जिसमें 7 चीते और 5 शावक शामिल हैं।

Share this story