MP News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पर्यटकों के लिए खुले द्वार, पर्यटन शुरू

|
MP News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पर्यटकों के लिए खुले द्वार, पर्यटन शुरू

संवाददाता- अंकित कुमार 

Umaria: बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 1 अक्टूबर मंगलवार से पर्यटन शुरू हो गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के 3 कोर जोन में 1 अक्टूबर से सुबह की जंगल सफारी के साथ टाइगर रिजर्व के मगधी, खितौली और ताला गेट में पर्यटन शुरू हो गया है। क्षेत्र संचालक गौरव चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर ताला गेट से जिप्सियों को रवाना किया। ताला गेट में साज-सज्जा की गई। ताला गेट मे स्थित हनुमान मंदिर की पूजा की गई। मंदिर में हनुमान जी की पूजा के बाद फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी और डिप्टी डायरेक्टर पी के वर्मा ने हरी झंडी दिखाई।

शाकाहारी और मांसाहारी वन्य प्राणियों के दीदार

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर और बफर जोन में सफारी होती हैं। कोर जोन बारिश के 3 महीने बंद हो  जाता है, लेकिन बफर जोन में बारह महीने सफारी होती हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटक बाघ के दीदार के लिए सफारी में जाते हैं। बीटीआर में शाकाहारी और मांसाहारी वन्य प्राणी देखने को मिलते हैं। बाघ, तेंदुआ, भालू,  चीतल, वायसन  के साथ पक्षी और तितली भी देखने को मिलती है।

3 कोर जोन में 44 जिप्सी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के 3 कोर एरिया में ताला,मगधी और खितौली जोन में सुबह की सफारी में 44 जिप्सियों से लगभग 200 पर्यटक सफारी में गये है।

Tags

Share this story

featured

Trending