MP News: ऊर्जा मंत्री तोमर ने जनसुनवाई में समस्याओं का किया त्वरित निराकरण

संवाददाता- अंकित कुमार
Bhopal: ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को अपने ग्वालियर रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी कार्यालय में जनसुनवाई कर समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश देते हुए समस्याओं का निदान निर्धारित समय सीमा में करने की बात कही। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जनसुनवाई में आई जरुरतमंद महिलाओं को तत्काल राशन दिलाने और वृद्धजनों की वृद्धावस्था पेंशन तथा मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने मुलाकात करने आए लोगों को आश्वस्त किया कि यह सेवक किसी भी परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस दिशा में सरकार सतत प्रयत्नशील है।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने क्रमवार एक-एक आवेदक के पास जाकर उनकी समस्याएँ सुनीं और सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मोबाइल फोन से संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्याओं के निराकरण में किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत दी। उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री श्री तोमर द्वारा आमजन की बिजली, पानी व राशन से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए जनसुनवाई की जाती है।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शनिवार को जनसुनवाई के दौरान राजकुमार शर्मा से 6 दिन पूर्व किया अपना वायदा निभाया। उन्होंने 6 दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान विकलांग श्री राजकुमार शर्मा से मुलाकात की थी। राजकुमार ने ऊर्जा मंत्री से ई-ट्राईसाइकिल देने का आग्रह किया था। शनिवार को ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने राजकुमार शर्मा को न केवल ई-ट्राई साइकल प्रदान की बल्कि बैंक में खाता खुलवाने के लिए एक हजार रुपए की नकद सहायता भी की, ताकि राजकुमार शर्मा की विकलांग पेंशन का लाभ दिलाया जा सके। ई-ट्राइसाइकिल मिलने से प्रफुल्लित राजकुमार ने ऊर्जा मंत्री को आशीर्वाद देकर आभार जताया।