MP News: नरसिंहपुर में गाय के सिर-पैर काटकर रास्ते में डालने से बवाल, विरोध में सड़कों पर उतरा हिंदू समाज

|
MP News: नरसिंहपुर में गाय के सिर-पैर काटकर रास्ते में डालने से बवाल, विरोध में सड़कों पर उतरा हिंदू समाज

संवाददाता- अंकित कुमार 

Narsinghpur: नरसिंहपुर में आसामाजिक तत्वों ने पर्व पर अशांति फैलाने के उद्देश्य से गाय का सिर और चारों पैर काटकर मार्ग पर डाल दिए। लोगों ने सुबह जैसे ही इसे देखा, तो उनका गुस्सा बढ़ गया।

चारो ओर इस घटना की निंदा की जा रही है। इसके साथ ही जैसे-जैसे हिंदू धर्मावलंबियों को जानकारी लगी तो आक्रोश और फैल गया। आमजनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर को बंद करवाकर थाने के सामने प्रदर्शन किया। और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदू संगठनों ने की दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

जिले भर के हिंदू संगठनों ने इस घटना के विरोध में नरसिंहपुर बंद का आव्हान किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए सालीचौका पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाबई खुर्द मार्ग पर सुबह लोगों ने गाय का कटा सिर और पैर देखे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। लोगों को समझाकर आक्रोश शांत कराया है। 

गुस्साए लोगों ने, निकाला पैदल मार्च

गौ हत्या से गुस्साए लोगों ने एकत्रित होकर नगर के राधाकृष्ण मंदिर से पैदल मार्च निकालकर सालीचौका उप थाने में ज्ञापन सौंपा। दोषियाें पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों ने मार्च के दौरान गौ माता के हत्यारों को गोली मारो के नारे भी लगाए। हिंदू संगठनों ने भी घटना के विरोध में समूचे नरसिंहपुर जिला बंद करने का आव्हान किया है। इसके साथ ही एक रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

हिंदू पर्व पर शांति भंग करने का षड़यंत्र

लोगों ने कहा कि गौमाता की हत्या जिस तरह की गई है, उसको देखकर साफ लगता है कि विर्धर्मियों ने हिंदू पर्व के दौरान क्षेत्र की शांति भंग करने का प्रयास किया है। अतिरिक्त बल भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने तैनात किया है।

कुछ संदिग्ध पुलिस अभिरक्षा में 

मामले की जानकारी लगती ही पुलिस भी तत्काल सक्रिय हो गई है। कुछ संदिग्धों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गाडरवारा थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि अभी तक पूछताछ में कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई है। पुलिस की जांच अभी जारी है। दोषियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

Tags

Share this story

featured

Trending