MP News: सिंगरौली में 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से मासूम बच्ची की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख

|
MP News: सिंगरौली में 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरने से मासूम बच्ची की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख 

संवाददाता अंकित कुमार 

Singrauli News: सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में ढाई वर्ष की बच्ची सोमवार को 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। 6 घंटे तक 55 फीट खुदाई के बाद बच्ची मिली लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है, साथ ही प्रशासन को एक बार फिर चेतावनी दी है।

कसर गांव में करीब साढ़े 4 बजे ढाई वर्ष की बच्ची सौम्या साहू पिता रामप्रकाश साहू उर्फ पिंटू साहू घर के पीछे खेत में खेल रही थी। बोरवेल के पास पहुंचने पर बरसात से गीली हो चुकी मिट्टी धंसक गई। इससे फिसल कर सौम्या बोरवेल में समा गई। मां आरती देवी के सामने हुई इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। करीब साढ़े 5 बजे रेस्क्यू शुरू हुआ और रात 10.22 बजे बच्ची का शव निकाला गया। बच्ची बोरवेल में 50 फीट की गहराई में मिली।

बोरवेल में पानी के चलते बच्ची की मौत

बच्ची सौम्या का सोमवार को ही जन्मदिन था। उसकी मौत की मुख्य वजह बोरवेल में पानी भरा होना माना जा रहा है। रेस्क्यू टीम को बच्ची बोरवेल में कीचड़ में धंसी मिली। बच्ची का शव डब्ल्यू आकार में हो गया था। पानी और कीचड़ को ही मौत का कारण माना जा रहा है।
थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा के मुताबिक कसर गांव में करीब साढ़े 4 बजे ढाई वर्ष की बच्ची सौम्या साहू पिता पिंटू साहू के बोरवेल में गिरने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर बताया गया कि बच्ची घर के पीछे खेत में खेल रही थी। बोरवेल के पास पहुंचने पर बरसात से गीली हो चुकी मिट्टी धसक गई। इससे फिसल कर सौम्या बोरवेल में समा गई। बच्ची के बोरवेल में गिरने के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। रेस्क्यू कार्य के तहत खुदाई के लिए 2 जेसीबी को लगाया गया। दो घंटे में 40 फीट तक की खोदाई कर ली गई थी।

मुख्यमंत्री यादव भी हुए दुखी, प्रशासन को दी चेतावनी

इधर, इस घटना के बाद मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है साथ ही प्रशासन को चेतावनी भी दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर लिखे संदेश में कहा है कि सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम कसर में किसान पिंटू साहू के स्वयं के खेत में 3 वर्षीय पुत्री सौम्या साहू की बोरवेल में गिरकर मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है। इस तरह की लापरवाही से बच्चों की जान जोखिम में डालना और मासूम का काल कवलित होना अत्यंत दुखद है।


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रशासन को दी चेतावनी

बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि बोरवेल के गड्ढों को खुला ना छोड़ें। आपकी सतर्कता ही बच्चों का जीवन बचा सकती है। जिला प्रशासन को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। सिंगरौली में आज बच्ची के गिरने की सूचना मिलने पर तत्काल बोरवेल के समानांतर खुदाई कर बचाव के प्रयास किए गए, लेकिन मासूम को बचाया न जा सका। बाबा महाकाल से दिवंगत की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।

Tags

Share this story

featured

Trending