MP News: स्वच्छ, हरे-भरे, प्रदूषण और नशा मुक्त ग्वालियर के लिए ऊर्जा मंत्री तोमर की पहल पर हुआ संगीतमय सुन्दरकाण्ड

|
MP News: स्वच्छ, हरे-भरे, प्रदूषण और नशा मुक्त ग्वालियर के लिए ऊर्जा मंत्री  तोमर की पहल पर हुआ संगीतमय सुन्दरकाण्ड

संवाददाता- अंकित कुमार

Bhopal: स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण और नशा मुक्त ग्वालियर बनाने की दिशा में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को जेसी मिल स्कूल के समीप स्पोर्टस काम्प्लेक्स में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति का अभिनन्दन भी किया।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने की दिशा में ग्वालियरवासियों के साथ मिलकर अभियान चला रहे हैं। इसी अभियान के तहत बीती जनवरी माह से प्रतिदिन शाम 7 बजे श्री सीताराम धुन का वाचन शुरु किया गया है। इस सीताराम धुन को शनिवार 8 मार्च को दो माह पूर्ण हो चुके हैं। इसी उपलक्ष्य में श्री सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन बिरला नगर जेसी मिल स्कूल परिसर स्थित स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सुन्दरकाण्डपाठ का मधुर श्रवण किया।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सुन्दरकाण्डपाठ में शामिल समस्त श्रद्धालुओं को प्रसादी के साथ एक-एक सुन्दरकाण्डपुस्तिका, प्रयागराज की मोक्षदायिनी मां गंगा का जल, कैलेण्डर और डस्टबिन प्रदान किया। उन्होंने शपथ दिलाई कि मां गंगा को साक्षी मानकर शपथ लें कि आज से प्रतिदिन अपनी दैनिक दिनचर्या में कुछ समय निकालकर ग्वालियर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने के अभियान के लिए खुद को समर्पित करेंगे और अपने नजदीक रहने वाले लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने और साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करेंगे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने उपस्थित लोगों का आवाह्न किया कि वे एक अच्छे समाज का निर्माण करें।

उन्होंने कहा कि आपका यह सेवक गांव से आया था और आज ईश्वर और आप सभी की कृपा से मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री है। उन्होंने कहा कि ईश्वर के घर देर है अंधेर नहीं है। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता होती है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए हम अपने ग्वालियर को भी स्वच्छ बनाएं ताकि इन्दौर की तरह ग्वालियर पर भी मां लक्ष्मी की कृपा बरसे। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे विकसित होते शहर में जन्म लेने का सौभाग्य मिला। इसलिए आज संकल्प लें कि अपने शहर को स्वच्छ, हरा-भरा, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाएंगे।

Tags

Share this story

featured

Trending