MP News: रतलाम की वाइन शॉप में लूट व मारपीट, शराब और कैश लेकर बदमाश रफूचक्कर
संवाददाता- अंकित कुमार
Ratlam: मध्य प्रदेश के रतलाम में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. यहां पांच बदमाशों ने मिलकर एक वाइन शॉप में घुसकर पहले तो पत्थर ओर रॉड के साथ सेल्समैन के साथ मारपीट की और उसके बाद रुपए और शराब की बोतलें लूट कर फरार हो गए. यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पूरा मामला रतलाम थाना स्टेशन रोड ओर सीएसपी कार्यालय से महज 200 मीटर दूर डीआरएम ऑफिस के सामने स्थित इंग्लिश वाइन शॉप का है. जहां 5 नकाबपोश बदमाशों ने घुसकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस कैमरे के फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान करने में जुटी है। दुकान पर कार्यरत कर्मचारी 31 वर्षीय पप्पू दुबे निवासी ग्राम निबी जिला चित्रकूट (यूपी) व 59 वर्षीय शंकर जायसवाल निवासी इलाहबाद ने बताया कि वे शुक्रवार रात करीब पौने आठ बजे दुकान पर काम कर रहे थे।
तभी पांच-छह बदमाश आए और दुकान पर पथराव शुरू कर दिया। उनके पास लोहे की राड भी थी। पथराव करते हुए बदमाश गेट खोलकर दुकान के अंदर घुसे व मारपीट कर तोड़फोड़ करते हुए दुकान में रखी शराब की कई बोतलें तोड़ दी।
इसके बाद वे गल्ले में हाथ डालकर मुट्ठी भरकर रुपये व शराब की कुछ बोतले लेकर भाग गए। रुपये कितने ले गए, यह पता नहीं चला। करीब आठ से दस हजार रुपये ले गए होगे। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाने से पुलिसकर्मी दुकान पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
रात करीब सवा नौ बजे एसपी अमित कुमार पुलिस अधिकारियों के साथ शराब दुकान पर पहुंचे और दुकान का अवलोकन कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया व स्टेशन रोड टीआइ स्वराज डाबी को आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रवींद्र दंडोतिया व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर ली है। उनकी तलाश में टीम दबिशें दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों की तलाश में टीम लग गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मामले की विस्तार से जांच पड़ताल की जा रही है।