हमीदिया में आउटसोर्स कर्मियों ने वेतन ना मिलने पर की हड़ताल, अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई

|
हमीदिया में आउटसोर्स कर्मियों ने वेतन ना मिलने पर की हड़ताल, अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई

संवाददाता- अंकित कुमार 

Bhopal: मध्य प्रदेश के हमीदिया अस्पताल में काम कर रहे करीब एक हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मियों को बीते 3 माह से वेतन नहीं मिला है. इससे नाराज होकर अस्पताल के सभी आउटसोर्स कर्मियों ने काम बंद हड़ताल कर दी. जिससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई. करीब 5 घंटे तक सुबह 7 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक न तो मरीजों के पर्चे बन सके और न ही मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया.

बता दें कि हमीदिया में करीब 2 हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी हैं. जिनमें एक हजार कर्मचारियों का वेतन सरकार देती है. जबकि बचे हुए एक हजार से अधिक आउटसोर्स कर्मचारी गांधी मेडिकल कालेज के आधीन काम करते हैं. इन्हें कॉलेज के आटोनोमस फंड से पैसा दिया जाता है, लेकिन कॉलेज के पास फंड नहीं होने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. हालांकि हड़ताल के बाद अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन ने कर्मचारियों को दीपावली से पहले 3 महीने का वेतन और बोनस देने का आश्वासन दिया है. आउटसोर्स कर्मचारियों को बीते 3 माह से वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा रही है. आउटसोर्स कर्मचारी लोन की किश्त नहीं चुका पा रहे हैं.

अस्पताल में करीब 500 वार्ड बॉय, 500 हाउसकीपिंग और 300 से अधिक कम्प्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्निशियन, ओटी टेक्निशियन व अन्य ऑफिस स्टाफ हैं. इनको हर महीने 8,400 से लेकर 20,000 हजार रुपये तक वेतन मिलता है, लेकिन कॉलेज के पास फंड नहीं होने से बीते 3 महीने से भुगतान नहीं हुआ. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. टंडन ने बताया कि हमीदिया में हर महीने आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन के लिए 2.50 करोड़ रुपये की जरुरत होती है. चूंकि कालेज के आटोनोमस फंड में पैसे नहीं हैं. ऐसे में सरकार से 10 करोड़ रुपये की मांग की है.

Tags

Share this story

featured

Trending