राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, मासूम की मौत

|
राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, मासूम की मौत 

Road Accident In Rajgarh: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में सोमवार को भीषण हादसा हो गया। बच्चे को नाश्ता दिलाने जा रहे पिता-पुत्र हादसे का शिकार हो गए। बस स्टैंड से गुजर रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। 8 साल का मासूम बाइक से उछलकर सड़क पर गिरा। ट्रक का पहिया बच्चे की कमर के ऊपर से निकल गया। मासूम का शरीर 2 हिस्सों में बंट गया। मौके पर मौत हो गई। गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को जमकर पीटा। सूचना पर पुलिस पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को थाने में खड़ा कराया है।

पुलिस के मुताबिक, 8 साल के विधान के पिता विशाल राजौरे बस स्टैंड पर फल की दुकान लगाते हैं। सोमवार सुबह 10:30 बजे बच्चे को बाइक से लेकर नाश्ता दिलवाने के लिए आए थे। इसी दौरान मंडी की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक के साथ पिता विशाल एक तरफ गिरे तो विधान दूसरी तरफ उछलकर जा गिरा। बच्चे के गिरते ही ट्रक के पहिए बॉडी पर चढ़ गए जिससे शरीर 2 हिस्सों में बंट गया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। 

Tags

Share this story

featured

Trending