Manipur Violence: मणिपुर से निकलकर विमान से इंदौर पहुंचे 23 छात्र-छात्राएं

|
Manipur Violence: मणिपुर से निकलकर विमान से इंदौर पहुंचे 23 छात्र-छात्राएं

Manipur Violence: मणिपुर से आ रहे 23 छात्र-छात्राएं आज शाम 7:40 बजे इंडिगो विमान सेवा से इंदौर पहुंच रहे हैं। एक छात्र छिंंदवाड़ा का होने से कोलकाता से सीधे नागपुर पहुंचेगा उल्लेखनीय है कि मणिपुर में आरक्षण विवाद को लेकर भड़की हिंसा में फंसे मध्य प्रदेश के छात्रों को राज्य सरकार ने सुरक्षित निकालने का फैसला किया था। विशेष विमान से मंगलवार को ढाई बजे इंफाल से छात्रों को गुवाहाटी होते हुए नई दिल्ली लाया गया।

यहां रात्रि विश्राम के बाद वे आज प्रदेश आ रहे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों से फोन पर बात कर उनका हाल जाना था और भरोसा दिलाया था कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. राजेश राजोरा के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश पर मणिपुर में फंसे छात्रों सहित अन्य व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने की तैयारी की गई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी मणिपुर के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के संपर्क में रहे। वहां प्रदेश के 24 छात्रों के होने की सूचना मिली थी। एलायंस एयर के विमान में 50 सीटें मध्य प्रदेश के लिए आरक्षित की गई थी। छात्रों को प्रदेश लाने का पूरा खर्च सरकार उठा रही है।

Tags

Share this story

featured

Trending