MP News: सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश तीर्थ-स्थान एवं मेला प्राधिकरण 'मेला पंचांग वर्ष' का किया विमोचन

|
MP News: सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश तीर्थ-स्थान एवं मेला प्राधिकरण 'मेला पंचांग वर्ष' का किया विमोचन

संवाददाता, अंकित कुमार

Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश तीर्थ-स्थान एवं मेला प्राधिकरण द्वारा विकसित 'मेला पंचांग वर्ष 2023-24' का समत्व भवन में विमोचन किया। प्राधिकरण के अध्यक्ष माखन सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा इस दौरान उपस्थित रहे। विक्रम सम्वत पर केंद्रित मेला पंचांग में प्रदेश के प्रमुख मेलों की माहवार और जिलावार जानकारी दी गई है। पंचांग में प्रदेश के प्रमुख पंजीबद्ध तीर्थों का भी उल्लेख भी किया गया है।

इसके साथ ही महामाई माता मंदिर सिरोंज विदिशा, रथ यात्रा पन्ना, नर्मदा नाभि-स्थल नेमावर देवास, नवरात्रि मेला मैहर सतना, रतनगढ़ दतिया, बरमान मेला नरसिंहपुर, नर्मदा जयंती महेश्वर खरगोन के चित्रों सहित महाकाल महालोक उज्जैन, शिव मंदिर भोजपुर रायसेन, करीलाधाम अशोकनगर, पीताम्बरा पीठ दतिया, शनि मंदिर मुरैना, रामराजा मंदिर ओरछा और पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर के चित्र सम्मिलित किए गए हैं।

Tags

Share this story

featured

Trending