MP News: सीएम शिवराज सिंह की 'सीखो कमाओ योजना' का आवेदन शुरू

MP News: सीएम शिवराज सिंह की 'सीखो कमाओ योजना' का आवेदन शुरू

संवाददाता, अंकित कुमार

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम की शुरुआत 17 मई 2023 को हुई है।

सीखो कमाओ योजना के तहत संस्थानों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसमें अब तक 7704 संस्थानों ने प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन रजिट्रेशन कराया है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को उनके कौशल के आधार पर 8000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये प्रति माह तक देगी। यह राशि उस समय दी जाएगी जब वह मध्य प्रदेश सीखो कमाओ योजना के तहत किसी प्राइवेट या सरकारी संस्था में अपना प्रशिक्षण कर रहे होंगे।

निजी संस्थाओं में प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को मध्य प्रदेश सरकार 75 प्रतिशत राशि देगी और शेष 25 प्रतिशत राशि संबंधित निजी संस्थान को दी जाएगी। सीखो कमाओ योजना में 700 से अधिक अलग-अलग कामों को चिन्हित किया गया है। इसमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, टूरिज्म, ट्रेवल्स, अस्पताल, रेलवे, आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंक बीमा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, होटल मैनेजमेंट, इत्यादि जैसे कार्यों को किसी सरकारी एवं प्राइवेट संस्था में प्रदेश के युवाओं को मध्य प्रदेश सीखो- कमाओ योजना के माध्यम से काम सिखाया जाएगा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत काम करने वाले युवा जो 5वीं से 12वीं पास होंगे, उनको 8000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। आईटीआई पास करने वाले उम्मीदवारों को 8500 रुपये प्रतिमा दिया जाएगा। इसके अलावा डिप्लोमा करने वालों को 9000 रुपये और डिग्री या उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले युवा को 10,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।

अगर मध्य प्रदेश का कोई युवा इस स्कीम का फायदा लेना चाहता है तो उसको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बेवसाइट का पता है https://yuvaportal.mp.gov.in/

अगर कोई युवा इस स्कीम में आवेदन करना चाहता है तो उसके पास नीचे बताए गए दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • ईकेवाईसी
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • हाई स्कूल मार्कशीट
  • इंटरमीडिएट मार्कशीट
  • यदि आईटीआई पास है तो उत्तीर्ण मार्कशीट
  • यदि डिप्लोमा पास है तो उत्तीर्ण मार्कशीट।
  • स्नातक की मार्कशीट यदि वह उत्तीर्ण कर चुका हो

Share this story